Ranchi news : कृषि विभाग में 55 अधिकारियों का तबादला, कंचन को उप निदेशक योजना का प्रभार
चतरा में पदस्थापित निकहत परवीन को सहायक निदेशक उद्यान बनाया गया है.
By RAJIV KUMAR | July 30, 2025 8:27 PM
रांची. कृषि विभाग में 55 अधिकारियों का तबादला किया गया है. जमशेदपुर की जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी कंचन सिंह को उप निदेशक योजना का प्रभार दिया गया है. चतरा में पदस्थापित निकहत परवीन को सहायक निदेशक उद्यान बनाया गया है. हजारीबाग में पदस्थापित राज कुमार साहू को सहायक निदेशक सांख्यिकी एवं मूल्यांकन उद्यान निदेशालय भेजा गया है. उद्यान निदेशक के उप निदेशक रवीश चंद्रा को इटीसी का प्राचार्य बनाया गया है. रांची के जिला कृषि पदाधिकारी राम शंकर सिंह को जैसमीन के सीइओ का प्रभार दिया गया है. सिमडेगा में पदस्थापित दानिश मेराज को जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी रांची बनाया गया है.
अमृतेश कुमार सिंह को प्रभारी उप कृषि निदेशक सामान्य बनाया गया
लातेहार में पदस्थापित अमृतेश कुमार सिंह को प्रभारी उप कृषि निदेशक सामान्य बनाया गया है. पलामू में पदस्थापित शैलेंद्र कुमार को प्रभारी उप निदेशक सांख्यिकी कृषि निदेशालय में पदस्थापित किया गया है. गढ़वा में पदस्थापित शिवशंकर प्रसाद को प्रभारी उप निदेशक रसायन कृषि निदेशालय बनाया गया है. हजारीबाग में पदस्थापित निकिता कुमारी को सहायक कृषि निदेशक रसायन उद्यान निदेशालय में पदस्थापित किया गया है. शांति सोनी कच्छप को सहायक कृषि निदेशक योजना संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय में पदस्थापित किया गया है. अभिनव कुमार को सहायक निदेशक (सांख्यिकी एवं मूल्यांकन ) निदेशालय में पदस्थापित किया गया है. हजारीबाग में पदस्थापित पम्मी को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (सामान्य) रांची बनाया गया है. सत्य प्रकाश को दुमका के संयुक्त कृषि निदेशक का प्रभार दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।