Jharkhand News: झारखंड में फाइलेरिया के खिलाफ बड़ी जीत, 2024 की तुलना में 65% कम हुए मरीज

Jharkhand News: झारखंड में साल 2024 की तुलना में फाइलेरिया के मरीजों में 65% की कमी आयी है. राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में मास ड्रग अभियान चलाने पर यह सफलता मिली है. मालूम हो कि फरवरी से पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर फाइलेरिया की दवा खिलाने की मुहिम चलायी गयी थी.

By Rupali Das | July 17, 2025 10:02 AM
an image

Jharkhand News | रांची, बिपिन सिंह: झारखंड में फाइलेरिया के रोगियों की संख्या में भारी गिरावट सामने आयी है. विभाग के मुताबिक, ये आंकड़े मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) चलाने के बाद सामने आये हैं. इस अभियान के तहत प्रभावित क्षेत्रों में सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया रोधी दवाएं खिलायी जाती हैं, भले ही उनमें लक्षण हो या न हो.

2024 की तुलना में 65% कम हुई मरीजों की संख्या

जानकारी के अनुसार, आंकड़ों में फाइलेरिया (हाथीपांव) के रोगियों की संख्या में कमी देखी गयी है. झारखंड में यह गिरावट 65% तक आयी है. गांव और शहरों में मास ड्रग अभियान चलाने के बाद साल 2025 में अभी तक फाइलेरिया के 268 रोगी पाये गये हैं. जबकि साल 2024 में जून माह तक फाइलेरिया के 776 रोगी पाये गये थे. इस तरह देखा जाये तो इसमें 65 प्रतिशत की कमी आयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

फरवरी से चलाया जा रहा अभियान

मालूम हो कि राज्य भर में 10 फरवरी से बड़े पैमाने पर दवा खिलाने का अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने वर्चुअल माध्यम से किया था. इसमें 1.85 करोड़ लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रहने की दवा खिलायी गयी. इसके लिये 14 जिलों के 91 प्रखंडों में स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मौजूदगी में दवा का सेवन कराया था.

झारखंड के 14 जिलों में फाइलेरिया के रोगी

फिलहाल, झारखंड के 14 जिलों में फाइलेरिया के रोगी मौजूद हैं. इनमें 11 जिलों रांची, पूर्वी सिंहभूम बोकारो, देवघर, धनबाद, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़ और साहिबगंज में दो दवाएं डीइसी और अल्वेंडाजोल जबकि तीन जिलों सिमडेगा, पाकुड़ और कोडरमा में तीन दवाएं डीइसी, अल्वेंडाजोल और आइवरमेक्टिन दवा का सेवन कराया गया था.

यह भी पढ़ें श्रावणी मेला 2025 का छठा दिन : बाबाधाम में 1.22 लाख और बासुकिनाथ में 83 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

किस तरह की बीमारी है फाइलेरिया

बता दें कि फाइलेरिया गोल या धागे जैसे परजीवी कृमियों के कारण होता है. यह रोग नेमाटोड कृमि या तो दुचेरेरिया बैनक्रॉफ्टी या बुगिया मलेई के कारण होता है. यह बीमारी मुख्यतः मच्छर प्रजातियों से फैलती है. यह रोग अक्सर पैरों या निजी अंगों में अजीबोगरीब सूजन के रूप में प्रकट होता है. इसके लिये साल में एक बार दवा का सेवन कराया जाता है.

यह भी पढ़ें PMAY-U 2.0: झारखंड में 2029 तक सभी शहरी बेघरों को मिलेगा घर, इस योजना को दी गयी मंजूरी

यह भी पढ़ें झारखंड के किसानों का कमाल, 208 करोड़ से अधिक का किया कारोबार, वर्ल्ड बैंक ने की सराहना

यह भी पढ़ें RIMS के सेंट्रल लैब में सामने आ रही कई दिक्कतें, प्रबंधन ने बैठक कर मांगे सुझाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version