शादी समारोह में विषाक्त भोजन से 70 लोग बीमार

सिल्ली प्रखंड के कुलुसूद गांव में बीती रात एक शादी पार्टी में विषाक्त भोजन करने से 70 लोगों को परेशानी हुई.

By VISHNU GIRI | April 19, 2025 6:57 PM
an image

प्रतिनिधि, सिल्ली. सिल्ली प्रखंड के कुलुसूद गांव में बीती रात एक शादी पार्टी में विषाक्त भोजन करने से 70 लोगों को परेशानी हुई. मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड के कुलसूद गांव के परेश नाथ मंडल की बेटी पूर्णिमा कुमारी की शादी पिछले 17 मार्च को मंदिर में हुई थी. पिता ने शादी की पार्टी बीती रात अपने घर पर आयोजित की. पार्टों में घर के रिश्तेदारों सहित करीब 200 से अधिक लोग शामिल हुए. खाने में पुड़ी, सब्जी, दाल और खस्सी का मांस परोसा गया. पार्टी से खाकर लौटने के बाद करीब पांच घंटे बाद देर रात तीन बजे लोगों को उल्टी और दस्त होने लगी. पहले तो कुछ लोगों ने इसे सामान्य तरीके से लिया, लेकिन जब पार्टी में आनेवाले अधिकतर लोगों की शिकायत एक जैसी हुई, तब गंभीरता से लिया. सुबह लोगों ने सिल्ली सरकारी अस्पताल में इसकी सूचना दी. दर्जन भर लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया. विषाक्त भोजन करने से परेशनाथ मंडल के दामाद को स्लाइन चढ़ाना पड़ा. बेटी पूर्णिमा को भी दवा दी गयी. कुलसूद गांव के टांड़ कुल्ही, मंडल टोला, रोड टोला, पाहन टोला सहित कई अन्य टोलों के लोग विषाक्त भोजन से पीड़ित हुए. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. चिकित्सा टीम के सदस्यों ने गांव में ही घर-घर जाकर लोगों का इलाज किया. इधर, कुछ लोगों को सिल्ली सामुदायिक अस्पताल में ही भर्ती कराया गया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version