एएनसी शिविर में 99 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खलारी में गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी (प्रसव पूर्व देखभाल) प्रोफाइल टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया.

By DINESH PANDEY | July 16, 2025 7:57 PM
an image

खलारी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खलारी में गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी (प्रसव पूर्व देखभाल) प्रोफाइल टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य केंद्र डॉ इरशाद के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में कुल 99 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. इस दौरान सीएचसी बुड़मू से आयीं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पल्लवी सिंह ने महिलाओं की चिकित्सकीय जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श देते हुए पोषणयुक्त आहार लेने, समय-समय पर जांच कराने और संस्थागत प्रसव के महत्व की जानकारी दी. साथ ही शिविर में महिलाओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एचआइवी, हेपेटाइटिस-बी, वजन सहित अन्य जरूरी परीक्षण किये गये. जांच के बाद प्रत्येक महिला को आयरन, फोलिक एसिड, कैल्शियम, मल्टीविटामिन, विटामिन-सी तथा ओआरएस की गोलियां प्रदान की गयी. वहीं डॉ इरशाद ने बताया कि एएनसी जांच से गर्भावस्था के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं का समय रहते पता चलता है, जिससे मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है. शिविर को सफल बनाने में सीएचओ अंजना नाग, बिंदु कुमारी, लैब टेक्नीशियन परवेज़, सृष्टि रानी किरण तिर्की, ममता कुमारी पूनम कुमारी, प्रफुल्लित बेक, सुबाला कुमारी, अनिता टोप्पो आदि का सराहनीय सहयोग रहा.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version