त्राहिमाम महाधरना को सफल बनाने का आह्वान

झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा कोर कमेटी की बैठक शनिवार को होटल आलोका में हुई.

By PRAVEEN | June 29, 2025 12:42 AM
an image

रांची. झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा कोर कमेटी की बैठक शनिवार को होटल आलोका में हुई. इसमें 31 जुलाई को नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले त्राहिमाम महाधरना की तैयारी और सांगठनिक सुदृढ़ीकरण पर चर्चा हुई. फैसला लिया गया कि 31 जुलाई को जंतर-मंतर पर होने वाले त्राहिमाम महाधरना में राज्य के अधिक-से-अधिक लोग शामिल होंगे. इससे पूर्व पांच जुलाई को रांची में महाधरना से संबंधित पोस्टर, बैनर और पर्चा जारी किया जायेगा. मौके पर अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि झारखंड में वैश्य समाज के लोग संकट के दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन हमें एकजुट होकर रहने की जरूरत है. बैठक में हीरानाथ साहू, रामसेवक प्रसाद, सहदेव चौधरी, अशोक गुप्ता, दिलीप प्रसाद, शिव प्रसाद साहू, कृष्णा साहू, अनिल वैश्य, मनोज कुमार, हलधर साहू, मनोज चौधरी आदि उपस्थित थे.

सम्मेलन में भी भाग लेंगे

वैश्य मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेश्वर साहू 29 जून को पटना में आयोजित वैश्य प्रतिनिधि महासम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान यहां अतिथियों को 31 जुलाई के महाधरना में शामिल होने का निमंत्रण दिया जायेगा.

एससी के लिए आरक्षित हो रांची के मेयर का सीट : महासभा

रांची. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के सदस्यों की बैठक शनिवार को विधानसभा परिसर में हुई. मौके पर राज्य सरकार से रांची मेयर सीट को एससी समाज के लिए आरक्षित करने, अनुसूचित जाति आयोग को सुचारू रूप से चालू कराने, जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण लागू करने, अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए रांची में छात्रावास का निर्माण कराने की मांग की गयी. बैठक की अध्यक्षता आरपी रंजन और संचालन द्वारका दास ने किया. इस अवसर पर रामानंद पासवान, रामलाल, रिजु नायक, नंदन कुमार बैठा, अजय कुमार, वंशलोचन पासवान, रोहित दास, मनदीप राम, प्रदीप राम, दीपक राम, अजय भारती, कुलदीप राम, विकास कुमार, उमेश रवि, राम पुकार, ललित राम, दामोदर वाल्मीकि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version