वाटर बॉडीज की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश

रांची नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में अभियंत्रण शाखा की समीक्षा बैठक हुई.

By PRAVEEN | July 30, 2025 12:52 AM
an image

रांची. रांची नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में अभियंत्रण शाखा की समीक्षा बैठक हुई. इसमें निगम क्षेत्र के सभी जलश्रोतों व तालाबों की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशासक ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अर्बन आउटलुक को बेहतर बनाने के लिए वाटर बॉडीज को स्वच्छ रखने और इसके सौंदर्यीकरण की आवश्यकता है. उन्होंने स्वच्छता शाखा की टीम को वृहद स्तर पर वाटर बॉडीज की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने, सभी तालाबों और जलाशयों की मापी कराने, निगम की बोर्ड अधिष्ठापित करने, पर्याप्त लाइटिंग लगाने, जलकुंभी की सफाई के साथ-साथ क्षेत्र के आसपास नियमित सफाई व ग्रास कटिंग का निर्देश दिया. अभियंत्रण शाखा के पदाधिकारियों को आवश्यकतानुसार तालाबों के छोटे-छोटे सिविल वर्क्स को ठीक कराने, पेवमेंट एरिया में लगाये गये पेवर ब्लॉक को सुव्यवस्थित करने को कहा. साथ ही मॉनसून के बाद सभी तालाबों में पेंटिंग का प्रस्ताव तैयार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिन तालाबों में बाउंड्री वॉल की आवश्यकता है, वहां बाउंड्री का कार्य सम्पन्न कराएं. आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए तालाबों के आसपास बैठने की व्यवस्था करें. मौके पर अपर प्रशासक संजय कुमार, मुख्य अभियंता प्रवीण जयंत भेंगरा, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम कुमार साहू आदि उपस्थित रहे.

इको-टूरिज्म को दिया जायेगा बढ़ावा

प्रशासक ने इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु कुछ तालाबों को चिन्हित करते हुए विकसित करने का निर्देश दिया. हार्टिकल्चर शाखा को सभी तालाबों की बेहतर लैंडस्केपिंग के साथ-साथ पौधरोपण का कार्य करने को कहा गया. स्वच्छता शाखा की टीम को जलस्रोतों में ठोस व तरल अपशिष्ट बहाने वालों को चिन्हित करते हुए नोटिस देने, नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए निगम स्तर की यूटिलिटी सेवा यथा वाटर कनेक्शन व कूड़े का उठाव बंद करने का निर्देश दिया गया.

वाटर बॉडीज के आसपास अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश

इनफोर्समेंट टीम को लगातार जांच अभियान चलाते हुए सभी वाटर बॉडीज के आसपास अतिक्रमण मुक्त करने, गहरे तालाबों के आसपास अनहोनी की संभावनाओं को देखते हुए सभी पहलुओं पर सतर्कता बरतने को कहा गया. प्रशासक ने निर्देश दिया कि निगम क्षेत्र के सभी तालाबों की सर्वोत्तम स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और संरक्षण के लिए उचित योजना तैयार की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version