निर्णायक उलगुलान की जरूरत : गीताश्री उरांव

रैयत विस्थापित संघ ने बीआइटी मेसरा के द्वारा चहारदीवारी निर्माण के विरोध में हेलीपैड मैदान में सर्वदलीय सभा आयोजित की

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2025 8:38 PM
an image

प्रतिनिधि, मेसरा.

रैयत विस्थापित संघ ने बीआइटी मेसरा के द्वारा चहारदीवारी निर्माण के विरोध में हेलीपैड मैदान में सर्वदलीय सभा आयोजित की. सभा में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि पांच गांवों को मुक्त कराने के लिए निर्णायक उलगुलान करने की आवश्यकता है. अपनी जमीन का कागज के साथ एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलेंगे. विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि पहले माटी फिर पार्टी. रैयत अपनी जमीन नहीं छोड़ें. कहा कि वन भूमि का अधिग्रहण कैसे हुआ, यह जांच का विषय है. प्रबंधन गांववालों से मिल-बैठ कर उनकी बात सुने और शांति से समस्या का निराकरण करे. कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत संस्थान के द्वारा उपयोग नहीं करने पर अधिग्रहित भूमि स्वतः रैयतों को वापस मिल जाता है. कहा कि खाली जमीन को जोत कर फसल लगायें. कहा कि 780 एकड़ में शिक्षण कार्य नहीं किया जा रहा है. इनके अलावे पूर्व विधायक जीतू चरण राम, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सांड लोहरा, झामुमो कांके प्रखंड अध्यक्ष जावेद अख्तर अंसारी, भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश राम, जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो, विस्थापित रैयत संघ के अध्यक्ष करमू मुंडा, मेसरा पूर्वी मुखिया कुशल मुंडा, जिला उपाध्यक्ष जयंती देवी ने भी अपनी बातें रखी. संचालन शिवलाल महतो ने किया.

विधायक ने हरी झंडी दिखा जमीन जोतवाया :

मामला: बीआइटी मेसरा द्वारा चहारदीवारी निर्माण का विरोधB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version