रांची. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मतदान केंद्रों के नजरी-नक्शा बनाने और जियो फेंसिंग कार्य के दौरान मतदाताओं को अपने मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिये दो किमी से कम की दूरी तय करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही एक मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होने देने को भी कहा है. सभी जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के विखंडन के दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि एक परिवार या एक टोले के मतदाताओं को अलग-अलग मतदान केंद्र पर जाना न पड़े. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य से जुड़े इआरओ, एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ की रिक्तियों को शीघ्र भरें. बीएलओ नियुक्त करते समय इस बात का ध्यान रखें कि चयनित बीएलओ उसी मतदान केंद्र के मतदाता हों. उन्होंने कहा कि सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी अपने जिलों में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों, कानूनी प्रावधानों व नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें.
संबंधित खबर
और खबरें