Ranchi News: परीक्षा के नाम पर खानापूर्ति हुई : संघ

Ranchi News: झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ ने वार्षिक परीक्षा में बच्चों को प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका उपलब्ध नहीं कराने पर आपत्ति जतायी है.

By PRABHAT GOPAL JHA | March 19, 2025 8:48 PM
an image

रांची. झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर और महासचिव बलजीत कुमार सिंह ने वार्षिक परीक्षा में बच्चों को प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका उपलब्ध नहीं कराने पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा है कि राज्य में इससे पूर्व तक बच्चों को प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका दी जाती थी, लेकिन इस वर्ष कुछ भी नहीं दिया गया. स्कूलों ने अपने स्तर से किसी तरह परीक्षा ली. इस प्रकार परीक्षा लेकर केवल खानापूर्ति की गयी.

स्कूलों को राशि नहीं दी गयी

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग वर्ष भर गुणवत्ता युक्त शिक्षा के नाम पर एनजीओ पर करोड़ों रुपये खर्च करता है, पर परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र व उत्तरपुस्तिका नहीं देता है. स्कूलों ने किसी प्रकार ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न लिखकर परीक्षा ली. कुछ स्कूलों द्वारा प्रश्न प्रिंट भी कराया गया. एक विद्यार्थी पर परीक्षा लेने में सौ रुपये तक खर्च हुए, लेकिन इसके लिए भी राशि नहीं दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version