रांची. कॉसमॉस यूथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट और मेडिका हॉस्पिटल की ओर से शनिवार को नि:शुल्क कैंप लगाया गया. इसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनव मिश्रा और गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ अनिकेत कुमार ने मरीजों को परामर्श दिया. शिविर में 43 की हड्डी की और 48 के लिवर की जांच की गयी. मरीजों के ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच भी की गयी. मौके पर संस्था के संस्थापक देबाशीष राय, रथिन रॉय, अमरेश झा, शैलेश विश्वास, स्मृति चक्रवर्ती, सुलेखा सिंह, विनाश्री और रेनू गहलौत का सहयोग रहा.
संबंधित खबर
और खबरें