Ranchi News : बाहा नृत्य में संताली संस्कृति की दिखी झलक
Ranchi News : संताली गीत के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन बज रही थी और उस पर कलाकार बाहा नृत्य प्रस्तुत करते दिखे.
By PRABHAT GOPAL JHA | March 31, 2025 11:43 PM
रांची. सेरमा रेमा सेरमा बोंगा लीटा गोसाय हो… संताली गीत के साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन बज रही थी और उस पर कलाकार बाहा नृत्य प्रस्तुत करते दिखे. मौका था बिरसा मुंडा संग्रहालय, जेल मोड़ में आयोजित कार्यक्रम सरहुल खेले चल का. इसका आयोजन झारखंड पर्यटन विभाग ने किया. इसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. साथ ही विभिन्न स्टॉल भी लगाये गये थे. जिसमें प्रतिभागी पारंपरिक उत्पाद बनाते नजर आये. इस मौके पर निदेशक पर्यटन अंजलि यादव, निदेशक भोर सिंह यादव, उपनिदेशक झारखंड पर्यटन राजीव कुमार सिंह और संयुक्त सचिव पर्यटन विभाग धर्मेंद्र दीक्षित आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक भी शामिल हुए.
पलायन पर नाटक की प्रस्तुति दी
बिरसा कला केंद्र के कलाकारों ने नाटक गोहाइर जतरा की प्रस्तुति दी. इसमें कलाकारों ने पलायन के विभिन्न आयामों को दिखाया. इसमें दिखाया गया कि कैसे झारखंड के लोग बड़े सपने को पूरा करने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं और अपनी कला व संस्कृति को भूल जाते हैं. जहां उनका शोषण भी होता है. इस नाटक के लेखक और निर्देशक दीपक लोहार हैं. इसमें कुल 36 कलाकार शामिल रहे.
बाहा नृत्य में दिखी संस्कृति
कला मंदिर जमशेदपुर के कलाकारों ने संताली गीत पर बाहा नृत्य प्रस्तुत किया. उनकी ही टीम ने सरफा नृत्य भी प्रस्तुत किया. इसमें लगभग 20 कलाकार शामिल रहे. वहीं कलाकारों ने सरहुल गीत पर पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी. इस मौके कई स्टॉल भी लगाये गये थे. जिसमें पारंपरिक झारखंडी व्यंजनों के स्टॉल, स्थानीय हस्तशिल्प एवं वस्त्रों के स्टॉल, तसर सिल्क का विशेष स्टॉल और सोहराई व पाइटकर पेंटिंग की प्रदर्शनी लगायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।