सीरम जंगल में पहुंचा जंगली हांथियों का झुंड

मैक्लुस्कीगंज व आसपास के जंगलों में हाथियों के झुंड पहुंचने से स्थानीय ग्रामीण भयभीत हैं.

By ROHIT KUMAR MAHT | July 19, 2025 8:42 PM
an image

मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज व आसपास के जंगलों में हाथियों के झुंड पहुंचने से स्थानीय ग्रामीण भयभीत हैं. सूचना के अनुसार मैक्लुस्कीगंज से सटे लातेहार से सटे करगिरूवा जंगल में हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है. यह इलाका मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग बकुलियाटांड़ से सटा हुआ है. बीच मे दामोदर नद है. इससे पहले जंगली हाथियों के झुंड ने टंडवा के राहम अन्य जगहों पर जम कर उत्पात मचाया है. उत्पात मचाने के बाद जंगली हांथियों का यह झुंड सीधे मैक्लुस्कीगंज के सीमावर्ती क्षेत्र के करगिरूवा जंगल में डेरा जमाये हुए है. शाम साढ़े छह बजे हांथियों का दल सड़क पर आ धमका और उसी क्षेत्र में सड़क किनारे बने मुनेश उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. उक्त क्षेत्र के वनकर्मियों के पहुंचने की सूचना है. खलारी मैक्लुस्कीगंज के प्रभारी वनपाल अशफाक अंसारी ने बताया कि जंगली हाथियों के झुंड की आने की सूचना मिली है. फिलहाल झुंड लातेहार के बालूमाथ सीरम के जंगलों में है, नजर रखी जा रही है. ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version