सोनाहातू. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची की ओर से सोनाहातू प्रखंड सभागार में विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिला जज शंभू महतो ने लोगों को विधिक सेवा से संबंधित जानकारी दी. महिला उत्पीड़न को दूर करने के लिए सभी से अपील की. इस दौरान 165 लाभुकों के बीच 61 लाख 86 हजार 995 रुपये की परितंपत्ति वितरण किया गया. मौके पर मौके पर प्रमुख विक्टोरिया देवी, उप प्रमुख सविता देवी, बीडीओ खगेश कुमार, सीओ मनोज कुमार महंता, विधायक प्रतिनिधि रोहिताश चौधरी, रूपकुमार साहू, धरनी देवी, बीपीओ बबिता गोस्वामी, पंचायत सचिव बसन्त महतो, बीपीएम सुनील कुमार राणा, अनंत हजाम, बीटीएम दीनानाथ भगत, पीएलवी रामेश्वर चौधरी, भोला नाथ महतो, कपिलदेव प्रसाद केशरी, आरती कुमारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें