प्रतिनिधि, पिस्का नगड़ी नगड़ी थाना क्षेत्र के नारो बाजार के पास एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला और उसके दो छोटे बच्चों की मौत हो गयी. घटना रांची गुमला हाइवे पर नगड़ी के नारों बाजार के पास दोपहर डेढ़ बजे के आसपास की है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नारो बाजार के पास इटकी थाना क्षेत्र के चिनारो पुरियो गांव निवासी बिजय धान अपनी पत्नी और चार छोटे-छोटे बच्चों के साथ बाइक से वहां से गुजर रहा था. सड़क किनारे एक बस खड़ी रहने के कारण वह उसे ओवरटेक कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और परिवार समेत वह बीच सड़क पर गिर गया. ठीक उसी वक्त पीछे से आ रहे एक मालवाहक लाइन ट्रक ने उसकी पत्नी पूजा धान और उसके दो बच्चियां अनुष्का धान और छोटी बेटी अनामिका धान को कुचलते हुए आगे बढ़ गया. वहीं बाइक चला रहे बिजय धान उसकी एक अन्य बेटी अमिता धान और पुत्र आयुष्य धान ट्रक के चक्के की चपेट में आने से किसी तरह बच गये. घटना के तुरंत बाद नगड़ी पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से पास के एक निजी अस्पताल में ले गये, जहां डाक्टरों ने पूजा धान और उसकी दोनों बेटियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं बिजय धान और उसके दो अन्य बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. तीनों घायलों को हल्की चोटें आयी है. घटना के बाद ट्रक लेकर भाग रहे चालक को नगड़ी पुलिस ने पीछा कर पिस्का रेलवे फाटक के पास पकड़ लिया. मौके से ट्रक चालक को नगड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं ट्रक को जब्त कर थाना ले जाया गया है. घटना के संबंध में विजय धान के पिता मंगल धान ने नगड़ी थाना में ट्रक चालक पर लापरवाही और तेज गति से ट्रक चलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
संबंधित खबर
और खबरें