फंदे से लटका युवक, स्थिति गंभीर

थाना क्षेत्र के नवाटोली गांव के सिकंदर उरांव (25) ने गांव के ही पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | March 25, 2025 10:07 PM
an image

रातू.

थाना क्षेत्र के नवाटोली गांव के सिकंदर उरांव (25) ने गांव के ही पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना रविवार रात की है. मामले को लेकर रातू थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार सिकंदर ने अपने पसंद की लड़की से प्रेम विवाह किया है. पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा है. रविवार की शाम दोनों में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई और मामला परिजनों तक पहुंचा. सिकंदर की मां ने यह कहते हुए फटकार लगायी कि अपने पसंद से विवाह करने के बाद भी दोनों में झगड़े क्यों होते हैं. सारी गलती तुम्हारी है. मां की उक्त बातें सुनते ही सिकंदर नाराज होकर घर से बाहर निकल गया और थोड़ी देर बाद घर वालों को फोन किया कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं. सुबह मेरा पोस्टमार्टम करा देना. उसकी बातें सुनते ही घरवाले बाहर निकले और देखा युवक पेड़ में फांसी के फंदे से झूल रहा है. किसी तरह रस्सी काटकर उसे फंदे से उतारा व इलाज के लिए बेलांगी स्थित मादी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version