हाथियों के हमले से बाल-बाल बचा युवक

अनगड़ा में हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है.

By JITENDRA | July 19, 2025 9:39 PM
an image

अनगड़ा.

अनगड़ा में हाथियों का उत्पात लगातार बढ़ता जा रहा है. हाथियों ने बीसा पंचायत के बेंती नयाटोली में बरतु मुंडा के घर के दरवाजे को नुकसान पहुंचाकर अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया. शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे तीन हाथियों ने घर के दरवाजे के अंदर सूंढ़ डालकर अंदर सोये हुए बरतु मुंडा के पुत्र सुरेन्द्र मुंडा पर हमला का प्रयास किया. नींद खुलते ही सुरेन्द्र ने दूसरे दरवाजे से भागकर अपनी जान बचायी. ग्रामीणों के शोर मचाने पर हाथी वहां से जंगल की ओर चले गये. हाथियों का दल बेंती पहाड़ में डेरा जमाये हुए है. जिससे ग्रामीणों में दहशत है. भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो सत्यदेव मुंडा ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. वनपाल नितिन गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण के बीच पटाखों का वितरण किया गया है. साथ ही हाथियों को खदेड़ने के लिए दल बुलाया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version