रांची. रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर ट्रेन संख्या 12817 (हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस) के कोच नंबर एम-2 से 10 किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान इ-508 जेजे कॉलोनी, बवाना, उत्तर-पश्चिम दिल्ली निवासी अमन के रूप में हुई. उसके पास मौजूद पिट्ठू बैग और हैंडबैग की तलाशी में आरपीएफ टीम को 10 किलोग्राम गांजा मिला. जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख रुपये है. डीडी किट से जांच में गांजा की पुष्टि हुई. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने यह गांजा विशाखापट्टनम से खरीदा था और आनंद विहार में ऊंचे दाम पर बेचने के लिए ले जा रहा था. गांजा को मौके पर ही जब्त कर लिया गया. वहीं आरोपी को जीआरपी रांची को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया. जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है. कार्रवाई में आरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर सूरज पांडेय, रंजीत कुमार, एएसआइ अनिल कुमार और स्टाफ आरके सिंह, प्रदीप और वीएल मीणा शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें