Accident in Ranchi: रांची में नाबालिग ने दो को कुचला, एक की मौत, शिक्षिका घायल, हिरासत में आरोपी

Accident in Ranchi: राजधानी रांची में गुरूवार को एक नाबालिग ने दो लोगों को कार से धक्का मार दिया. हादसे में एक की मौत हो गयी. जबकि एक शिक्षिका गंभीर रुप से जख्मी हैं. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. दुर्घटना के समय नाबालिग कार चलाना सीख रहा था.

By Rupali Das | May 16, 2025 8:03 AM
feature

Accident in Ranchi: राजधानी रांची में गुरुवार सुबह एक नाबालिग ने दो लोगों को कार से कुचल दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक शिक्षिका घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार, घटना लालपुर थाना क्षेत्र के डिस्टीलरी पुल के पास की है. यहां गुरुवार सुबह करीब 5 बजे कार से धक्का लगने के कारण 45 वर्षीय प्रदीप मिंज की मौत हो गयी. साथ ही डीएवी नंदराज की एक शिक्षिका घायल हो गयी, उनका नाम प्रीति बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी एक 14 साल का नाबालिग छात्र है, जो हादसे के वक्त कार चलाना सीख रहा था. फिलहाल, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

कैसे हुआ हादसा

पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने कहा कि गाड़ी पर नियंत्रण नहीं होने के कारण दो लोगों को धक्का लग गया. पुलिस ने बताया कि नाबालिग घर से अकेले ही कार लेकर सीखने के लिए निकला था. वहीं, मृतक प्रदीप किसी काम से पैदल घर से निकले थे और शिक्षिका भी पैदल ही स्कूल जा रही थी. कार तेज रफ्तार में थी. ऐसे में नाबालिग उस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और दोनों को धक्का लग गया. मौके पर ही प्रदीप और प्रीति गिरकर घायल हो गये. इसके बाद नाबालिग ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां सुबह लगभग 8 बजे इलाज के दौरान प्रदीप ने दम तोड़ दिया. मृतक प्रदीप मिंज मूल रूप से सिमडेगा जिला के कुरूदेग के रहने वाले थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया

घटना के संबंध में कुछ लोगों ने बताया कि नाबालिग कार सीखने के दौरान गलत तरीके से कार चला रहा था. इस दौरान उसने शायद ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया. इस वजह से कार असंतुलित हो गयी और दो लोगों को धक्का लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कार चला रहे नाबालिग को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें

मौसम पूर्वानुमान : अगले 4 दिन गर्मी जाइए भूल, 10 जिलों में मौसम रहेगा कूल-कूल

Kal Ka Mausam: झारखंड के 14 जिलों को छोड़ सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात

Jharkhand Weather: झारखंड के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी वर्षा, आंधी चलेगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version