66 लाख रुपये की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार सन्नी कुमार को साथ ले गयी पश्चिम बंगाल पुलिस

By DHARMENDRA GIRI | July 13, 2025 8:42 PM
an image

हटिया.

साइबर अपराधी सन्नी कुमार को जगरनाथपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया. सन्नी पर 66 लाख रुपये की ठगी का आरोप है. उसके विरुद्ध सुब्रोतो सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के नारायणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गिरफ्तार साइबर अपराधी सन्नी कुमार के खाते में 30 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे. जगरनाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह के अनुसार, पश्चिम बंगाल पुलिस आरोपी को ढूंढते हुए रांची आयी. जिसके बाद शनिवार रात जगरनाथपुर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने पासबुक और चेक भी बरामद किया है. जिसकी जांच की जा रही है. साइबर अपराधियों ने निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच देकर 66 लाख की ठगी की थी. रांची पुलिस ने अज्ञात लोगों के प्रलोभन में नहीं आने की लोगों से अपील की है. यदि साइबर ठगी का शिकार होते हैं, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version