वृद्ध की हत्या के आरोपी को जेल, दूसरा फरार

पुलिस ने थाना कांड संख्या 211/25 के नामजद अभियुक्त व रामनगर निवासी रामयतन प्रसाद के पुत्र अभय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | June 5, 2025 9:49 PM
an image

रातू.

पुलिस ने थाना कांड संख्या 211/25 के नामजद अभियुक्त व रामनगर निवासी रामयतन प्रसाद के पुत्र अभय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि, फ्रेंड्स कॉलोनी का विपुल सेन गुप्ता फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. दोनों पर झिरी के विवेकानंद कॉलोनी में तीन जून की रात आइपीएल में सट्टेबाजी को लेकर हुई मारपीट में पंडरा स्कूल के शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद की हत्या करने का आरोप है. मामले को लेकर मृतक की पत्नी के बयान पर रातू थाने में उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले में थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने कहा कि मंगलवार की रात 10 बजे आरसीबी व पंजाब के बीच आइपीएल का फाइनल था. मुहल्ले के युवकों में सट्टेबाजी चल रही थी. जैसे ही पंजाब की हार हुई, आरसीबी समर्थकों का दूसरे गुट से झड़प हो गया. बीच-बचाव में आये श्री प्रसाद पर युवकों ने हमला कर दिया. जिससे उनके सीने में चोट लगी और वह बेहोश हो गये. परिजन उन्हें मेडिका ले गये, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version