अब सटीक टारगेट हासिल करना होगा और आसान, बीआईटी मेसरा में चल रहा मिसाइल पर शोध

BIT Mesra: बीआईटी मेसरा में मिसाइल की सटीकता को बढ़ाने वाली टेक्नोलॉजी पर काम हो रहा है. यह डीआरडीओ का प्रोजेक्ट है, जिस पर रॉकेट्री डिपार्टमेंट की ओर से शोध किया जा रहा है. इसके साथ ही संस्थान इको फ्रेंडली रॉकेट फ्यूल पर भी काम कर रही है.

By Rupali Das | May 11, 2025 11:36 AM
an image

BIT Mesra: झारखंड के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बीआईटी मेसरा में टेक्नोलॉजी से संबंधित नये-नये विषयों पर शोध और नवाचार होते रहते हैं. इसमें संस्थान के स्टूडेंट्स और फैकल्टी का अहम योगदान होता है. जानकारी के अनुसार, बीआईटी मेसरा में अभी एक ऐसी टेक्नोलॉजी पर शोध किया जा रहा है, जिससे मिसाइल को सटीक टारगेट हासिल करने में मदद मिलेगी. इस शोध पर डॉ प्रियांक कुमार और डॉ सुदीप दास काम कर रहे हैं, जो संस्थान के रॉकेट्री डिपार्टमेंट की ओर से किया जा रहा है. इसमें सबसोनिक से सुपरसोनिक वेलोसिटी में मिसाइल पर एयरोडायनामिक स्टडी की जा रही है, जिसकी मदद से मिसाइल की एक्युरेसी में लाभ मिलेगा. सीधे शब्दों में इस शोध के जरिये मिसाइल को सटीक टारगेट तक पहुंचाया जा सकेगा. इस शोध का फायदा शॉर्ट रेंज और लॉन्ग रेंज मिसाइल में मिलेगा. यह शोध डीआरडीओ का एक प्रोजेक्ट है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीआईटी मेसरा में है देश का पहला रॉकेट सेंटर

बता दें कि बीआईटी मेसरा में मौजूद स्पेस इंजीनियरिंग और रॉकेट्री विभाग देश का पहला ऐसा विभाग है, जहां रॉकेट सेंटर है. इस विभाग की स्थापना 1964 में की गयी थी. इसका मतलब इसरो की स्थापना से पहले ही यहां स्पेस इंजीनियरिंग और रॉकेट्री विभाग की स्थापना हो गयी थी. बीआईटी मेसरा के रॉकेट्री डिपार्टमेंट में विभिन्न विषयों पर शोध और नवाचार का काम किया जाता है.

इको फ्रेंडली रॉकेट फ्यूल पर भी हो रहा काम

इधर, बीआईटी मेसरा के स्पेस इंजीनियरिंग और रॉकट्री विभाग में ग्रीन प्रोपेलेट यानी रॉकेट ईंधन पर भी काम चल रहा है. इस संबंध में विभागाध्यक्ष डॉ प्रियांक कुमार ने जानकारी दी कि रॉकेट लॉन्च होने पर काफी धुआं निकलता है, जिससे पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है. ऐसे में संस्थान में इको फ्रेंडली प्रोपेलेट पर काम किया जा रहा है, ताकि रॉकेट लॉन्च के समय कम से कम प्रदूषण फैले. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर डॉ शैली विश्वास और डॉ राजीव कुमार काम कर रहे हैं. इसके साथ ही संस्थान में हाइब्रिड रॉकेट पर भी काम हो रहा है. इस प्रोजेक्ट को लेकर आईआईएसटी तिरुवनंतपुरम और आईआईटी मद्रास के साथ एमओयू हुआ है. इस एमओयू के तहत हाइब्रिड रॉकेट को विकसित करने का काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में पीएम आवास योजना के तहत 20 लाख से अधिक आवास बनाने का लक्ष्य, 15 मई तक बढ़ी सर्वे तिथि

जल्द ही झारखंड में दस्तक देगा मॉनसून , जून के पहले हफ्ते में पहुंचने की है संभावना

RIMS: अब हर दिन राउंड करेंगे अधीक्षक और उपाधीक्षक, बेहतर बनायी जायेगी अस्पताल की व्यवस्था

भगवान बिरसा मुंडा समाधि स्थल का होगा विस्तार- मंत्री सुदिव्य सोनू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version