रांची : बाइक स्टंट करनेवालों पर की जायेगी कार्रवाई, अभिभावकों से वसूला जाएगा जुर्माना

राजधानी की सड़कों पर बाइक पर स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ ट्रैफिक एसपी हारिस बिना जमां ने शनिवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि स्टंट करने वाले तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं. ऐसे में उन्हें पकड़ने में इस बात का खतरा होता है कि कहीं दुर्घटना न हो जाये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2023 11:05 AM
feature

रांची. राजधानी की सड़कों पर बाइक पर स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ ट्रैफिक एसपी हारिस बिना जमां ने शनिवार को इससे संबंधित आदेश जारी किया है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि स्टंट करने वाले तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं. ऐसे में उन्हें पकड़ने में इस बात का खतरा होता है कि कहीं दुर्घटना न हो जाये. इसलिए सभी ट्रैफिक पोस्ट को निर्देश दिया है कि वे यथासंभव तेज रफ्तार वाहन चालकों को रोकने का प्रयास करें.

गार्जियन को बुलाकर जुर्माना वसूला जायेगा

अगर वे एक ट्रैफिक पोस्ट पर नहीं पकड़े जाते हैं, तब ऐसी स्थिति में दूसरे ट्रैफिक पोस्ट पर वाहन चालक के बारे में सूचना दें. अगर दूसरे ट्रैफिक पोस्ट पर वाहन चालक नहीं पकड़ा जाता है, तब इस बात की सूचना ट्रैफिक कंट्रोल रूम को दी जायेगी. इसके बाद एएनपीआर कैमरा के जरिये वाहन के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता निकाल कर विधिपूर्वक कार्रवाई की जायेगी. नाबालिग वाहन चालकों के पकड़े जाने पर उनके गार्जियन को बुलाकर जुर्माना वसूला जायेगा.

गड्ढों से लग रहा जाम ट्रैफिक एसपी ने भेजा दुरुस्त करने का प्रस्ताव

राजधानी की सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढों की वजह से जाम लग रहा है. ट्रैफिक एसपी ने शनिवार को इन गड्ढों को भरने का प्रस्ताव उपायुक्त को भेजा है. ट्रैफिक एसपी के बताया कि बरियातू रोड में मेडिका अस्पताल के सामने, चुटिया ट्रैफिक थाना क्षेत्र, मुंडा चौक, शहीद चौक, लालपुर ट्रैफिक थाना क्षेत्र के अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों की सड़कों में गड्ढे बन आये हैं.

Also Read: रांची एयरपोर्ट पर होगी पेपरलेस इंट्री, यात्री का चेहरा ही होगा बोर्डिंग पास, जानें कैसे?

सिर्फ एक लेन से वाहनों का परिचालन

विभिन्न सरकारी एजेंसियों की ओर से कराये गये निर्माण कार्य की वजह से ऐसा हुआ है. सड़क पर बने गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने की वजह से छोटी गाड़ियों को रोक देना पड़ता है. ऐसे में सिर्फ एक लेन से वाहनों का परिचालन होता है. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version