Ranchi News : अधूरे काम का पूरा भुगतान करने वाले इंजीनियर पर कार्यवाही शुरू

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कार्य अधूरा रहने के बावजूद संवेदक को पूर्ण भुगतान करने के आरोपी मेदिनीनगर प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है.

By PRADEEP JAISWAL | May 29, 2025 6:26 PM
an image

रांची (प्रमुख संवाददाता). पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कार्य अधूरा रहने के बावजूद संवेदक को पूर्ण भुगतान करने के आरोपी मेदिनीनगर प्रमंडल के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है. विभागीय कार्यवाही के संचालन को लेकर रिटायर आइएएस सुनील कुमार को जांच अधिकारी बनाया गया है. वहीं प्रशाखा पदाधिकारी मारियानुस हेंब्रम को प्रस्तुतीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है. जांच पदाधिकारी को 105 दिनों में विभागीय कार्यवाही पूरी कर जांच प्रतिवेदन विभाग में समर्पित करने को कहा गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को मेदिनीनगर प्रमंडल में जल जीवन मिशन के तहत क्रियान्वित कलस्टर-15. कलस्टर-22, कलस्टर-41 और कलस्टर-86 में अनियमितता बरतने की शिकायत मिली थी. इसके बाद विभाग की ओर से कलस्टर-40, 41, 42 व 43 में जांच के लिए अलग-अलग जांच समिति का गठन किया गया. जांच के क्रम में अनियमितता बरतने का मामला सामने आया. इसके बाद तत्कालीन कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगा गया. इनका जवाब मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों ने इसकी समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता के खिलाफ एकरारनामा में वर्णित प्रावधानों के अनुसार योजनाओं की प्रगति व गुणवत्ता के अनुरूप भुगतान नहीं करने, बिना कार्य किये मापी पुस्तिका में गलत मापी दर्ज करने व कार्य अधूरा रहने के बावजूद संवेदक को पूर्ण भुगतान करने का आरोप प्रथम दृष्यता सही पाया गया. इसके बाद तत्कालीन अभियंता रामेश्वर गुप्ता को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version