नशा कारोबारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : एसपी

पिपरवार थाना आने पर चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल से प्रभात खबर से विशेष बातचीत हुई.

By JITENDRA RANA | June 1, 2025 5:20 PM
an image

प्रतिनिधि, पिपरवार.

पिपरवार थाना आने पर चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल से प्रभात खबर से विशेष बातचीत हुई. उन्होंने साक्षात्कार में थाना का औचक निरीक्षण करने की बात कही. कहा कि थाना प्रभारी व सर्किल इंस्पेक्टर के समक्ष कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. पुलिस अधिकारियों को टारगेट फिक्स कर कार्रवाई करने को कहा है. थाना का मूल बिंदू है आम जनता. इसलिए जो भी लोग थाना आते हैं, उनकी बातों को सुनी जाये और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाये. पुलिस के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, उस पर काम करें. लेकिन जो अपने कार्य क्षेत्र में नहीं आते हैं, उसे संबंधित विभाग में भेज दें. एसपी ने चोरी जैसी घटनाओं की रोकथाम को लेकर अफसरों को टास्क दिया गया है. जिससे अपराधियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके. जिले में बढ़े नशे के कारोबार के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए पहल की जा चुकी है. पहले चरण में अड्डाबाजी रोकने का प्रयास किया जा रहा है. लगातार छापामारी की जा रही है, ताकि आम जनता को कहीं भी आने-जाने में दिक्कत न हो. उन्होंने बताया कि कुछ लोग लत की वजह से नशा करते हैं, वे लोग विक्टीम हैं. लेकिन, कुछ लोग नशीले पदार्थों की आपूर्ति करते हैं, उन पर हम कार्रवाई करेंगे. हमने ड्रग इंस्पेक्टर से बात की है. कहा कि नशीले इंजेक्शन व दवाइयां मेडिकल दुकानों में चिकित्सक की पर्ची पर बिकनी चाहिए. मेडिकल स्टोर मालिक को ऐसी दवाओं का हिसाब रखना होगा. यदि कोई दुकानदार बिना चिकित्सक के पर्ची के उक्त दवाइयों की बिक्री करता है तो उस खिलाफ कार्रवाई के लिए मैं अनुशंसा करूंगा. उनका लाइसेंस रद्द हो सकता है. विक्टीम को नशामुक्ति केंद्र तक भेजने की कोशिश करेंगे. एसपी ने कोयला क्षेत्र में व्यवसायियों को धमका कर लेवी मांगने की प्रचलन पर कहा कि हम इस पर कार्रवाई करेंगे. कहा कि पुलिस पीपुल फ्रेंडली है. आप को दिक्कत है, आप मुझे कांटेक्ट करें. तुरंत कार्रवाई होगी.

प्रभात खबर से खास बातचीत

बिना पर्ची के नशीली दवाएं न बेचें मेडिकल स्टोर

नहीं तो पकड़े जाने पर की जायेगी कार्रवाईB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version