मृतकों की पहचान आदित्यपुर के मांझी टोला बस्ती निवासी ममता देवी (40 वर्ष), ममता देवी की बेटी मधु कुमारी (20 वर्ष), बेटा अमन कुमार (20 वर्ष) और अबोध कुमार (40 वर्ष) के रूप में हुई, जबकि कविता कुमारी (20 वर्ष) व 8 वर्षीय टुकी गंभीर रूप से घायल हो गयी.
Also Read: इनामी जोनल कमांडर पति-पत्नी समेत 6 नक्सलियों को गिरिडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार, दुमका से भी मिले कई हथियार
जानकारी के अनुसार, ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टाटा- रांची मुख्य मार्ग 33 स्थित दाड़दा के पास एक ब्रेकडाउन खड़ी ट्रक को जमशेदपुर की ओर से रांची की ओर जा रही है टाटा इंडिका विस्टा कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, कार में सवार 2 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये. टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गये.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना प्रभारी प्रकाश कुमार यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए एंबुलेंस से टीएमएच भेजवाये, वहीं मृतक लोगों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भिजवाया. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके पर से फरार हो गया.
Posted By : Samir Ranjan.