Ranchi News : 2029 के बाद किसान ही चलायेंगे मिल्क फेडरेशन : मंत्री

झारखंड मिल्क फेडरेशन (जेएमएफ) के रीजनल मिल्क यूनियन गठन को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि 2029 के बाद फेडरेशन का संचालन किसानों को ही करना है.

By PRADEEP JAISWAL | April 23, 2025 7:09 PM
feature

रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड मिल्क फेडरेशन (जेएमएफ) के रीजनल मिल्क यूनियन गठन को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि 2029 के बाद फेडरेशन का संचालन किसानों को ही करना है. 2029 में एनडीडीबी के साथ झारखंड का समझौता खत्म हो जायेगा. इसकी तैयारी अभी से शुरू करनी है. किसानों को सशक्त होना होगा. किसानों को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को मेधा डेयरी के होटवार स्थित प्लांट परिसर में किया गया. इस मौके पर मंत्री ने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इटकी दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियां के साथ-साथ पुरियो दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति, हरही दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड को सम्मानित किया. केवल महिलाओं द्वारा संचालित नवाटोली दुग्ध उत्पादक समिति को भी सम्मानित किया गया.

2029 के बाद नहीं होगा एमओयू

कांके के विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि यूपीए सरकार ने किसानों के हित में कई काम किये थे. वर्तमान सरकार भी किसानों के लिए हमेशा खड़ी है. सचिव अबु बक्कर सिद्दीख ने कहा कि 10 साल पहले शुरू हुई यह संस्था आज राज्य के सभी 24 जिलों में काम कर रही है. लेकिन, यह राज्य सरकार के साथ तीसरा एमओयू है. 2029 में यह एमओयू समाप्त हो जायेगा. उसके बाद एमओयू नहीं होगा. इस कारण संस्था को मजबूत कर देना है. मौके पर सिद्धकोफेड के राकेश कुमार सिंह व गव्य विकास विभाग के उप निदेशक डॉ मनोज तिवारी ने भी विचार रखे.

10 साल में कारोबार 10 से बढ़कर 430 करोड़ हुआ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version