रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड मिल्क फेडरेशन (जेएमएफ) के रीजनल मिल्क यूनियन गठन को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि 2029 के बाद फेडरेशन का संचालन किसानों को ही करना है. 2029 में एनडीडीबी के साथ झारखंड का समझौता खत्म हो जायेगा. इसकी तैयारी अभी से शुरू करनी है. किसानों को सशक्त होना होगा. किसानों को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है. कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को मेधा डेयरी के होटवार स्थित प्लांट परिसर में किया गया. इस मौके पर मंत्री ने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इटकी दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियां के साथ-साथ पुरियो दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति, हरही दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड को सम्मानित किया. केवल महिलाओं द्वारा संचालित नवाटोली दुग्ध उत्पादक समिति को भी सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें