अग्निवीर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, ये है लास्ट डेट, सिर्फ ये उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

Agniveer Online Registration 2025: अग्निवीर (भारतीय सेना) के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 10 अप्रैल 2025 से बढ़ा कर 25 अप्रैल 2025 कर दी गयी है. भारतीय सेना में भर्ती के लिए झारखंड के सभी 24 जिलों के पुरुष/महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

By Guru Swarup Mishra | April 9, 2025 5:29 PM
an image

Agniveer Online Registration 2025: रांची-आप युवा हैं और झारखंड से हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. भारतीय सेना में भर्ती के लिए झारखंड के सभी 24 जिलों के युवाओं से अग्निवीर के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी गयी है. अब 10 अप्रैल 2025 की जगह 25 अप्रैल 2025 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. झारखंड के पुरुष/महिला उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 मार्च 2025 से शुरू की गयी थी. पहले 10 अप्रैल 2025 आखिरी तारीख थी.

इन पदों के लिए जल्द करें ऑनलाइन रजिट्रेशन

अग्निवीर जनरल ड्यूटी (पुरुष और महिला), अग्निवीर क्लर्क/स्टोरकीपर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं श्रेणियों के लिए अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन रजिट्रेशन किया जा रहा है. उम्र की गिनती 01 अक्टूबर 2025 से की जाएगी. इसके लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग इन करना होगा. अपनी पात्रता की स्थिति की जांच करने के बाद अपनी प्रोफाइल बनानी होगी.

परीक्षा शुल्क करना है ऑनलाइन भुगतान

अग्निवीर उम्मीदवार अपनी पात्रता के आधार पर किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपए का परीक्षा शुल्क देना होगा. भुगतान एचडीएफसी पोर्टल के माध्यम से पेमेंट गेटवे सुविधा पर एक लिंक के माध्यम से मेस्ट्रो, मास्टर कार्ड, वीजा, सभी प्रमुख बैंकों के क्रेडिट और डेबिट दोनों रुपे कार्ड, एचडीएफसी और अन्य बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.

उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय (रांची) से ले सकते हैं मदद

उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के पांच विकल्प बताने होंगे. एनिमेटेड वीडियो ‘रजिस्ट्रेशन कैसे करें’ और ‘ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा के लिए कैसे उपस्थित हों’ मॉक टेस्ट सहित www.joinindianarmy.nic.in (JIA) पर उपलब्ध हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय (रांची) में कार्य दिवसों में 10:00 बजे से 13:00 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 0651-2332349 और ईमेल rupal.340h@nic.in के माध्यम से मदद ले सकते हैं.

उम्मीदवारों को मिलेगा बोनस

डुप्लीकेट/अधूरे/गलत तरीके से भरे गए आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड को डिजिलॉकर से लिंक करना होगा. उम्मीदवार के पास आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर और एक सक्रिय ईमेल आईडी होनी चाहिए. आईटीआई डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक डिप्लोमा/एनसीसी प्रमाण पत्र/स्पॉर्ट्स प्रमाण पत्र धारकों को अधिकतम बोनस दिया जाएगा. भर्ती के किसी भी चरण में फर्जी प्रमाण पत्र/फर्जी दावे पेश करने वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड के एक ड्राइवर की रातोंरात चमक उठी थी किस्मत, 49 रुपए से बन गया था करोड़पति

ये भी पढ़ें: झारखंड में कुछ ही देर में बदलनेवाला है मौसम, बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version