रांची, राजेश वर्मा: रांचीवासियों के लिए शनिवार का दिन ऐतिहासिक था. राजधानी के लोगों ने पहली बार नामकुम स्थित खोजा टोली आर्मी भर्ती मैदान में एयर शो देखा. एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम हॉक एयरक्राफ्ट के साथ आसमान को चीरते हुए करतब दिखाये. हॉक एयरक्राफ्ट जहां से गुजरा सभी की नजर उसी ओर दौड़ पड़ी. इस दौरान टीम ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. कभी विमान नीचे आता तो कभी ऊंचे आसमान में चला जा रहा था. तिरंगा धुंआ छोड़ते हुए एयरक्राफ्ट लगातार एक घंटे तक उड़ता ही रहा.
संबंधित खबर
और खबरें