हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर, समय से 3 घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट, वरना नहीं मिलेगी एंट्री!

Airport News : नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों कि सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग की जायेगी. इस संबंध में एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर ट्वीट कर यात्रियों को विमान के प्रस्थान से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट आने का निर्देश दिया है.

By Dipali Kumari | May 9, 2025 11:36 AM
an image

Airport News : भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों कि सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग की जायेगी. इस संबंध में एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर यात्रियों को विमान के प्रस्थान से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट आने का निर्देश दिया है.

75 मिनट पहले बंद हो जायेगी चेक-इन

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा एयर मार्शल की भी तैनाती की जायेगी. इधर एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के संबंध में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के मद्देनजर देशभर के यात्रियों को विमान के प्रस्थान से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी जाती है. प्रस्थान से 75 मिनट पहले ही चेक-इन बंद हो जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

एयरपोर्ट आने वाले वाहनों और सामानों की चेकिंग शुरू

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सभी लोगों की विशेष जांच की जा रही है. सीआरपीएफ के जवान ने बताया कि आतंकी हमले के बाद एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है. कल गुरुवार से एयरपोर्ट की पार्किंग में प्रवेश करने वाले वाहनों और यात्रियों के सामानों की जांच शुरू की गयी. स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है. रांची एयरपोर्ट से रोजाना 25 से 27 विमान दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और पुणे के लिए उड़ान भरती है.

इसे भी पढ़ें

गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिये खास है झारखंड की ये 3 डेस्टिनेशन्स, घूमना न भूलें

LPG Price Today: 9 मई को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, अब इस नए नाम से जाना जायेगा DSPMU

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version