पश्चिम बंगाल विस चुनाव को लेकर आजसू पार्टी ने की चर्चा

पश्चिम बंगाल पुरुलिया के तुलिन में रविवार को आजसू पार्टी की तुलिन अंचलस्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By VISHNU GIRI | June 15, 2025 6:27 PM
an image

सिल्ली. पश्चिम बंगाल पुरुलिया के तुलिन में रविवार को आजसू पार्टी की तुलिन अंचलस्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गयी. पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव 2026 को लेकर पार्टी की रणनीति को लेकर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया गया. मौके पर सभी वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये. वक्ताओं ने नयी पीढ़ी के युवाओं को संगठन की मुख्य धारा से जोड़ने, ग्रामीण समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष करने और जनहित में एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया. आगामी चुनाव की तैयारियों के दौरान पार्टी की मजबूती के लिए आजसू पार्टी की 11 सदस्यीय अंचल कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. कमेटी में अनूप गोस्वामी, राम रतन महतो, विकास महतो, ब्रजेन महतो, दिनेश महतो, दीपक मछुआ, सोमेन महतो, राहुल महतो, शंभू महतो, अमर महतो एवं हरेन कुमार को शामिल किया गया है. सम्मेलन में झारखंड आंदोलनकारी सह तुलिन प्रभारी गणेश महतो, गूंज के सदस्य अजीत महतो, पंचायत मेंबर राजेश महतो एवं चंदन महतो, बंगाल आईटी सेल के कार्तिक महतो, मानभूम उन्नयन वेलफेयर सोसाइटी के निर्मल कुमार, अंचल समिति से मृणाल चंद्र, तुलिन अंचल सह प्रभारी अनूप गोस्वामी, सहित तुलिन अंचल के आजसू पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version