Political story : आजसू पार्टी ने किया बाबासाहेब को याद, हुई संगोष्ठी

आजसू पार्टी ने प्रदेश कार्यालय सहित सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी. मौके पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी.

By PRADEEP JAISWAL | April 14, 2025 6:10 PM
an image

रांची (संवाददाता). आजसू पार्टी ने प्रदेश कार्यालय सहित सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी. मौके पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी. इस क्रम में प्रदेश कार्यालय में आधुनिक भारत में बाबासाहेब के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी हुई. इसमें सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों पर विचार-विमर्श किया गया. पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो ने कई जगहों पर जयंती समारोह में भाग लिया. उन्होंने सिल्ली स्थित आंबेडकर पार्क में कहा कि बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता, महान समाज सुधारक, सामाजिक समानता के प्रबल पक्षधर रहे हैं. उनसे हमें समानता के प्रति प्रतिबद्धता सीखनी चाहिए. वे न सिर्फ दलित या पिछड़ी जाति के नेता थे, बल्कि उनकी सोच में समानता की दृष्टि थी. प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा कि बाबासाहेब न केवल दलितों के मसीहा थे ,बल्कि वे पूरे भारत के पुनर्निर्माता रहे. उनकी विचारधारा आज भी हमें प्रेरणा देती है. मौके पर रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, केंद्रीय सचिव राजेंद्र शाही मुंडा, डॉ सुधीर, सोनू अग्रहरी, सौरभ समीर, बनमली मंडल, संजय महतो, परवाज खान, ज्ञान सिंह, कामेश्वर प्रधान आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version