‘सांसदों और विधायकों को एके रॉय से सीखने की जरूरत’, भाकपा माले ने पुण्यतिथि पर ‘सियासत के संत’ को दी श्रद्धांजलि
AK Roy Death Anniversary: भाकपा माले ने आज सोमवार को पूर्व सांसद एके रॉय को बोकारो के चलकरी में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि कॉमरेड एके रॉय की राजनीतिक सादगी और ईमानदारी सियासत में मिसाल है. तीन-तीन बार सांसद और विधायक रहने के बावजूद उन्होंने कभी पेंशन नहीं ली. सांसदों और विधायकों को एके रॉय से सीखने की जरूरत है.
By Guru Swarup Mishra | July 21, 2025 7:48 PM
AK Roy Death Anniversary: रांची-राजनीतिक सादगी, ईमानदारी और जन समर्पण के प्रतीक कॉमरेड एके रॉय की पुण्यतिथि पर भाकपा माले ने आज बोकारो के चलकरी में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सबसे पहले उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर एक मिनट का मौन रखा गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबंधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि आज जन सवालों से ज्यादा अपने वेतन भत्ता और पेंशन बढ़ाने के लिए लच्छेदार भाषण देने वाले सांसदों और विधायकों को एके रॉय से सीखने की जरूरत है. उन्होंने तीन-तीन बार सांसद और विधायक रहने के बावजूद कभी पेंशन नहीं ली. कोयलांचल में मजदूर आंदोलन के नेता होने के बावजूद करप्शन की काली कालिख से बेदाग रहे.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम को इन्होंने भी किया संबोधित
भाकपा माले पेटरवार प्रखंड सचिव पंचानन मंडल, युवा नेता राज केवट, खूबलाल नायक, लखी राम मांझी, शनिचर सिंह, कमल सिंह, जय कुमार नायक, शंकर मांझी, लखन प्रसाद नायक, सुगिया देवी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित किया.
सियासत के संत, मार्क्सवादी चिंतक और पूर्व सांसद एके रॉय का जन्म 15 जून 1935 को हुआ. 21 जुलाई 2019 को उनका निधन हुआ. आज उनकी पुण्यतिथि है. उन्होंने तीन बार संसद में धनबाद का प्रतिनिधित्व किया. वे देश के इकलौते सांसद थे, जिन्होंने जीवनभर पेंशन नहीं ली. धनबाद की राजनीति में अमिट छाप छोड़ने और अपनी सादगी से जनता के दिलों पर राज करने वाले एके राय की प्रशंसा विरोधी भी करते थे. ऐसी सादगी और ईमानदारी बहुत कम नेताओं में देखने को मिलती है. उन्हें देखकर यकीन नहीं होता था कि वे तीन-तीन बार विधायक और सांसद रह चुके हैं.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।