रांची के डॉ इश्तियाक अहमद समेत 8 के खिलाफ दिल्ली में चार्जशीट, अलकायदा के इस ट्रेनिंग मॉड्यूल का है मास्टरमाइंड

डॉ इश्तियाक अहमद समेत आठ आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. डॉ इश्तियाक अहमद अलकायदा के झारखंड ट्रेनिंग मॉड्यूल का मास्टरमाइंड है.

By Guru Swarup Mishra | February 18, 2025 6:08 AM
an image

रांची-अलकायदा के झारखंड ट्रेनिंग मॉड्यूल मामले के मास्टरमाइंड डॉक्टर इश्तियाक अहमद समेत आठ आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट की है. इनमें रांची से गिरफ्तार डॉ इश्तियाक अहमद (रांची के मेडिका अस्पताल का तत्कालीन रेडियोलॉजिस्ट), एनामुल अंसारी (पकरियो, चान्हो), शहबाज अंसारी (चान्हो), अल्ताफ अंसारी (कौवाखाप, कुड़ू, लोहरदगा), मोहम्मद रिजवान (चान्हो), मोतिउर रहमान (चान्हो), मुफ्ती रहमतुल्लाह (चान्हो), फैजान अहमद (हजारीबाग) शामिल हैं, जबकि मामले में तीन अन्य आरोपियों उमर फारूक, हसन अंसारी व अरशद के खिलाफ फिलहाल जांच चल रही है. उक्त आरोपियों को 22 अगस्त 2024 को रांची और राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था. मामले में 24 फरवरी को पटियाला कोर्ट में सुनवाई होनी है.

डॉ इश्तियाक अलकायदा के झारखंड मॉड्यूल को कर रहा था ऑपरेट


गिरफ्तारी के बाद यह बात पुलिस की ओर से बताया गया था कि अलकायदा के झारखंड मॉड्यूल को रांची से गिरफ्तार डॉ इश्तियाक ऑपरेट कर रहा था. उसने खिलाफत की घोषणा करने के साथ ही देश के भीतर गंभीर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बनायी थी. योजना को अंजाम देने से पहले वह मॉड्यूल से जुड़े सदस्यों को अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न तरह के अत्याधुनिक हथियारों को चलाने का प्रशिक्षण दिलाता था.

राजस्थान के भिवाड़ी से छह को दिल्ली पुलिस ने दबोचा था


दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के भिवाड़ी से छह लोगों को 22 अगस्त 2024 को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वे हथियार चलाने का प्रशिक्षण ले रहे थे. इसके अलावा झारखंड के रांची, लोहरदगा और हजारीबाग से भी संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था. इनके पास से एके-47 राइफल, रिवॉल्वर, कारतूस, एयर राइफल, हैंड ग्रेनेड सहित अन्य चीजें बरामद की गयी थीं.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: झारखंड कैबिनेट की बैठक आज, हेमंत सरकार मंईयां योजना की लाभुकों को दे सकती है खुशखबरी

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Crowd: महाकुंभ की ‘महाभीड़’ पर भारी आस्था, ट्रेनों में टिकट नहीं, बसें फुल, सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version