पिपरवार. कोल इंडिया एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन सदस्यों की बैठक अशोक कैंटीन में रविवार को रामदयाल उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें संगठनात्मक चर्चा करते हुए सिस्टा को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में तय हुआ कि वर्तमान में जो लोग अशोक परियोजना में आये हैं, उन्हें सदस्य बनाने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि सीसीएलकर्मी सीताराम खलखो एक दुर्घटना में घायल हो कर इलाजरत हैं, लेकिन उन्हें आइओडी के तहत वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. आरोप लगाया गया कि प्रबंधन दलित कामगारों के साथ भेदभाव कर रहा है. जिसे सिस्टा कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. इस संबंध में सर्वसम्मति से पिपरवार जीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. संचालन कामेश्वर राम ने किया. मौके पर ब्याकुल सेठ, काशीनाथ नायक, सेवा उरांव, पूरन गंझू, विश्वनाथ उरांव, गोपी भुइयां, लक्ष्मण मुंडा, जागे टाना भगत, जितेंद्र राम, कृष्ण प्रसाद, राजेंद्र धोबी, जीतन गंझू, तपेश्वर भुइयां आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें