प्रबंधन पर दलित कर्मियों के साथ भेदभाव करने का आरोप : सिस्टा

कोल इंडिया एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन सदस्यों की बैठक अशोक कैंटीन में रविवार को रामदयाल उरांव की अध्यक्षता में हुई.

By JITENDRA RANA | July 27, 2025 8:00 PM
an image

पिपरवार. कोल इंडिया एससी/एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन सदस्यों की बैठक अशोक कैंटीन में रविवार को रामदयाल उरांव की अध्यक्षता में हुई. इसमें संगठनात्मक चर्चा करते हुए सिस्टा को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में तय हुआ कि वर्तमान में जो लोग अशोक परियोजना में आये हैं, उन्हें सदस्य बनाने का प्रयास किया जायेगा. बैठक में बताया गया कि सीसीएलकर्मी सीताराम खलखो एक दुर्घटना में घायल हो कर इलाजरत हैं, लेकिन उन्हें आइओडी के तहत वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. आरोप लगाया गया कि प्रबंधन दलित कामगारों के साथ भेदभाव कर रहा है. जिसे सिस्टा कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. इस संबंध में सर्वसम्मति से पिपरवार जीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. संचालन कामेश्वर राम ने किया. मौके पर ब्याकुल सेठ, काशीनाथ नायक, सेवा उरांव, पूरन गंझू, विश्वनाथ उरांव, गोपी भुइयां, लक्ष्मण मुंडा, जागे टाना भगत, जितेंद्र राम, कृष्ण प्रसाद, राजेंद्र धोबी, जीतन गंझू, तपेश्वर भुइयां आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version