Ranchi News : प्रभावितों के बीच दुकान का आवंटन इसी माह

कांटाटोली फ्लाइओवर : प्रक्रिया में जुटा निगम

By SUNIL PRASAD | April 7, 2025 7:23 PM
an image

रांची. कांटाटोली फ्लाइओवर के नीचे बनी दुकानों का आवंटन इस माह कर दिया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. जुडको ने फ्लाइओवर का निर्माण कराया है. इसके बाद दुकानों के आवंटन की जिम्मेवारी रांची नगर निगम को दी गयी है. ऐसे में निगम की ओर से इसकी प्रक्रिया जा रही है. जानकारी के मुताबिक कांटाटोली की ओर व बहू बाजार के पास दोनों रैंप के नीचे कुल 64 दुकानें बनायी गयी हैं. अभी दुकानों में शटर नहीं लगाया गया है न ही फिनिशिंग का काम किया गया है. जल्द ही यह कार्य भी किया जायेगा. वहीं यह तय किया गया है कि फ्लाइओवर निर्माण के दौरान प्रभावित दुकानदारों को प्राथमिकता के आधार पर यहां दुकानें दी जायेंगी. हाल में बहू बाजार के कई दुकानदार निगम पहुंचे थे. बताया था कि भू-अर्जन के दौरान उनकी दुकानें नहीं बची है. मामूली सा जगह रह गया है. इसमें दुकान चलाना मुश्किल है. ऐसे में जल्द से जल्द दुकान का आवंटन किया जाये. निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने बताया कि जल्द ही सारे दुकान आवंटित कर दिये जायेंगे. आवंटन में सरकार की गाइडलाइन को भी देखा जायेगा. साथ ही प्रभावितों को प्राथमिकता दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version