एनकाउंटर मामले में अमन साहू समेत 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, ATS ने 38 राउंड की थी फायरिंग

Aman Sahu Encounter case: अमन साहू एनकांउटर मामले में एटीएस की टीम 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. पलामू के चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

By Sameer Oraon | March 12, 2025 11:39 AM
an image

पलामू, चंद्रशेखर सिंह: पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोड़ा में हुए एनकाउंटर मामले में एटीएस के इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने अमन साहू सहित सात अज्ञात लोगों पर चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मालूम हो कि एटीएस की टीम अमन साहू को रायपुर जेल से 10 मार्च को रात रांची के लिए लेकर निकली थी. अमन साहू को 12 मार्च को एनआइए कोर्ट में पेश किया जाना था.

एटीएस की सकॉर्पियो पर फेंका गया था बम

एटीएस के जवान तीन गाड़ी पर सवार होकर रांची जा रहे थे. जिसमें अधिकारी के साथ 14 जवान शामिल थे. एटीएस की टीम जैसे ही चैनपुर थाना क्षेत्र के अन्हारी ढोड़ा के पास पहुंची, 6 -7 अज्ञात लोगों ने एटीएस की स्कॉर्पियो गाड़ी पर बम फेंक दिया और फायरिंग करने लगे. हमलावर हथियार छिनने के साथ साथ एटीएस के अधिकारी और जवानों को मारना चाहते थे. इसी बीच अमन साहू ने मौका का फायदा उठाते हए एटीएस के जवान से इंसास राइफल लूटकर भागने लगा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : 17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो

एटीएस ने 38 राउंड की फायरिंग

जवाबी कार्रवाई में एटीएस ने अमन साहू को मार गिराया. एंटी टेररिज्म स्कॉवायड ने इंसास और अन्य हथियार से 38 राउंड फायरिंग की है. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि एटीएस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Also Read: गैंगस्टर अमन साहू का इन उग्रवादी संगठनों से भी था संपर्क, लेवी के लिए कई बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version