युवाओं को मिलेगी अमीन की ट्रेनिंग, 1 साल का होगा कोर्स, नामांकन प्रक्रिया शुरू, जानिए डिटेल्स

Amin Training Course : युवाओं को अमीन की ट्रेनिंग दी जायेगी. श्रम एवं नियोजन विभाग के निर्देश पर युवाओं को अमीन की ट्रेनिंग दिलाने का जिम्मा झारखंड राज्य ओपन यूनिवर्सिटी को दिया गया है. इसके लिए प्रथम चरण में रामगढ़ जिले का चयन किया गया है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By Dipali Kumari | May 14, 2025 11:03 AM
feature

Amin Training Course : झारखंड सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है. युवाओं को अमीन की ट्रेनिंग दी जायेगी. श्रम एवं नियोजन विभाग के निर्देश पर युवाओं को अमीन की ट्रेनिंग दिलाने का जिम्मा झारखंड राज्य ओपन यूनिवर्सिटी को दिया गया है. इसके लिए प्रथम चरण में रामगढ़ जिले का चयन किया गया है. युवाओं को अमीन की ट्रेनिंग दिलाने के लिए राज्य सरकार ने 65 लाख रुपए का प्रावधान रखा है.

विद्यार्थियों को देना होगा केवल 10 प्रतिशत शुल्क

इस प्रोजेक्ट के तहत युवाओं को 1 साल की ट्रेनिंग दी जायेगी. 1 साल के बाद कोर्स पूरा होने पर विद्यार्थियों को डिप्लोमा का सर्टिफिकेट दिया जायेगा. अमीन की ट्रेनिंग के लिए 40 हजार रुपए शुल्क निर्धारित किये गये हैं. हालांकि इसका 90 प्रतिशत यानी 36 हजार रुपए संबंधित जिला के उप विकास आयुक्त जमा करेंगे. जबकि ट्रेनिंग लेने वाले विद्यार्थियों को केवल 10 प्रतिशत यानी 4 हजार रुपए देने होंगे. कोर्स करने वाले सभी विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल संबंधित जिला के अंचल/प्रखंड में कराया जायेगा. इस संबंघ में सभी अंचलाधिकारी /प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

प्रथम चरण में 180 विद्यार्थियों का होगा नामांकन

झारखंड ओपन यूनिवर्सिटी की ओरसे अमीन की ट्रेनिंग के लिए रामगढ़ में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रथम चरण में कुल 180 विद्यार्थियों का नामांकन होगा. ट्रेनिंग के लिए 3 बैच चलेंगे. प्रत्येक बैच में 60 विद्यार्थि होंगे. विवि की ओर से मनोज अगारिया को कोर्स को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. इसके अलावा विद्यार्थियों को पढ़ाने और प्रैक्टिकल कराने के लिए 4 शिक्षक होंगे. प्रत्येक शिक्षक को 25 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय का भुगतान किया जायेगा. भवन किराया और आधारभूत संरचना आदि का किराया प्रोजेक्ट की राशि से खर्च किये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें

तरबूज की पहली फसल से लखपति बना रांची का किसान, एक दिन में हुई डेढ़ लाख की कमाई

झारखंड में अब नहीं होगी अंडे की कमी, उत्पादकों को सब्सिडी देगी राज्य सरकार

कपड़ा, शिक्षा, स्वास्थ्य और ईंधन पर कहां होता है ज्यादा खर्च? गांव में या शहर में?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version