अगर जान ली ये काम की बात तो झारखंड में बिना किसी झंझट के बन जाएंगे आंगनबाड़ी सेविका, बस इन दस्तावेजों को रखें साथ

Anganwadi Workers Jharkhand: झारखंड में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का चयन मेरिट के आधार पर होता है. बस आपके पास 10वीं, 12वीं के उत्तीर्णता प्रमाण पत्र के अलावा स्थानीय प्रमाण पत्र समेत कई चीजों का रहना बेहद जरूरी है.

By Sameer Oraon | April 19, 2025 3:01 PM
feature

रांची : झारखंड में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृड़ करने में बड़ी भूमिका अहम भूमिका निभाती हैं. वे 0 से 6 साल तक के बच्चों के लिए पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती हैं. साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पूर्व देखभाल के साथ साथ टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच की जांच करती है. गांव में रहने वाले कई लोग सेवा भाव से इस काम करना चाहते हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में वह इसके चयन प्रक्रिया को नहीं जानते हैं. इसके लिए क्या योग्यता है ? किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ? इन सारी बातों से अनजान हैं. आज हम इन सारी बातों से आपको रू-ब-रू करावायेंगे.

कैसे होता है आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का चयन

आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का चयन मेरिट के आधार पर होता है. इसके लिए आपको न किसी प्रकार की लिखित परीक्षा देनी होती है और न ही इंटरव्यू. सेविका और सहायिका के चयन की बात करें तो इसके लिए 25 अंक निर्धारित किये गये हैं. इनमें आपकी शैक्षणिक योग्यता के लिए 10 अंक निर्धारित है. साथ ही आवेदक महिला की दो बेटी होने पर 2 अंक, ओबीसी/एसटी/एससी जाति से संबंधित उम्मीदवार है तो इसके लिए 2 अंक तय किया गया है. विकलांगता पर 2 अंक मिलता है. लेकिन इन सबके साथ साथ अगर कोई महिला किसी स्कूल में नर्सरी की टीचर हैं, और उनके काम किये हुए 10 महीने या इससे अधिक हो चुके हैं तो इसके लिए अलग से 3 अंक निर्धारित हैं.

Also Read: झारखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए खुशखबरी, नियमावली बनाने की चल रही प्रक्रिया, जानें क्या है उनकी मांग

क्या है आवश्यक योग्यताएं

आंगनबाड़ी सेविका या सहायिका के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को झारखंड का स्थानीय निवासी होने के साथ साथ 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए. इसके अलावा सेविका के लिए 12 वीं पास और सहायिका के लिए 10वीं पास होना जरूरी है.

किन किन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत

  • स्थानीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र

Also Read: रांची में आयोजित वायु सेना के एयर शो की हैरतअंगेज करतब देख रह जाएंगे हैरान, तस्वीरों में देखें इसकी झलकियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version