हजारीबाग में रामनवमी जुलूस व डीजे के सवाल पर विपक्ष का सदन में हंगामा, गुस्से में विधायक मनीष ने फाड़ा कुर्ता

झारखंड के विपक्षी विधायकों का कहना था कि वहां 5000 से ज्यादा लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. निर्दोष लोगों को फंसाया गया है. सरकार केस वापस ले. हजारीबाग का रामनवमी जुलूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात है

By Prabhat Khabar News Desk | March 22, 2023 4:22 AM
an image

मंगलवार को सदन में हजारीबाग में रामनवमी जुलूस और डीजे बजाने के मामले को लेकर विपक्षी भाजपा विधायक गरम थे. सदन की कार्यवाही शुरू हुई उसके थोड़ी देर बाद ही भाजपा के विधायक वेल में घुस कर ‘जय श्रीराम…!’ के नारे लगाने लगे. वे हजारीबाग में रामनवमी का जुलूस निकालने और डीजे बजाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश को लेकर सरकार से पक्ष रखने की मांग कर रहे थे.

विपक्षी विधायकों का कहना था कि वहां 5000 से ज्यादा लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. निर्दोष लोगों को फंसाया गया है. सरकार केस वापस ले. हजारीबाग का रामनवमी जुलूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात है. इसे रोकेंगे, तो बर्दाश्त नहीं होगा. हो-हंगामा और अव्यवस्था देखते हुए स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो हजारीबाग से भाजपा विधायक मनीष जायसवाल अपनी बातें रखने लगे. विधायक श्री जायसवाल ने कहा : लोकतंत्र में विपक्ष का रोल महत्वपूर्ण है. हमें सदन के अंदर संरक्षण मिलना चाहिए. विपक्ष सरकार से पक्ष रखने का आग्रह कर रहा है, तो सुना नहीं जा रहा है. नियोजन नीति पर भी गतिरोध बना था. सहमति बनी कि मुख्यमंत्री सरकार का पक्ष रखेंगे, वह कब रखेंगे, जब हमें उस पर कुछ बोलने का मौका नहीं मिलेगा.

विधायक ने कहा पिछली बार रामनवमी के जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया. 5000 लोगों पर 107 का केस किया गया है. लोगों को डराया जा रहा है. डीजे चलानेवालों से प्रशासन हस्ताक्षर ले रहा है. ऐसा लगता है कि हिंदू होना अपराध हो गया है. कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हम सब तालिबान में रहते हैं, क्या? जैसा रखेंगे, वैसा रह लेंगे. निर्दोष लोग को प्रशासन फंसा रहा है. सरकार एफआइआर वापस ले. डीजे क्योें नहीं बजेगा?

सदन में अपनी बात रखने के बाद गुस्साये विधायक श्री जायसवाल वेल में घुस गये और स्पीकर के पास जाकर अपना कुर्ता फाड़ लिया. इसके बाद भाजपा के दूसरे विधायक भी वेल में घुस गये. विधायक कुर्ता फेंक कर गंजी पर आ गये और जोर-जोर से अपनी बातें रखने लगे. इसके बाद भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही और मुख्य सचेतक विरंची नारायण ने समझा-बुझा कर विधायक श्री जायसवाल को कुर्ता पहनाया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version