Political News : संवेदनशीलता से हो रही अनिल टाइगर की हत्या की जांच : सुदिव्य कुमार

मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि कांके चौक पर अनिल टाइगर की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ इस घटना के उदभेदन में लगी हुई है.

By PRADEEP JAISWAL | March 27, 2025 6:24 PM
an image

रांची (संवाददाता). मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि कांके चौक पर अनिल टाइगर की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ इस घटना के उदभेदन में लगी हुई है. इंसाफ पसंद लोगों की मदद से पुलिस ने एक हत्यारे को गिरफ्तार किया है और भागने के क्रम में गोली भी मारी है. वह अस्पताल में भर्ती है. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो बंद बुलाया, वह लोकतांत्रिक अधिकार है. इस पर सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता है. अगर अनिल टाइगर की हत्या के तार लोहरदगा की घटना से जुड़ रहे है तो पुलिस उसकी भी जांच करेगी. राज्य में सरकार और पुलिस बेहतर काम कर रही हैं. मामले में एसआइटी का गठन हो गया है. अपराधी जल्द जेल की सलाखों के पीछे जायेंगे. भाजपा के लोग राजनीतिक नाटकबाजी से राज्य की जनता का ध्यान भटकाने के लिए कर रहे हैं. वह इस प्रयास में कामयाब नहीं होंगे. अनिल टाइगर के परिवार को न्याय मिलेगा. सीसीटीवी कैमरा क्यों बंद था, के सवाल पर कहा कि उसकी जांच होगी और सुधार होगा. जंगल राज्य की परिभाषा भाजपा दे रही है. वह भाजपा शासित राज्यों में उन्हें नहीं दिखता है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version