Ranchi News : सौर पंपों से सरकार को सालाना 188.47 करोड़ की हो रही बचत

राज्य सरकार ने 97,929 सौर ऊर्जा आधारित एकल गांव योजनाएं (सिंगल विलेज स्कीम) शुरू की है, जिससे 62.55 लाख ग्रामीण परिवारों में से 34.31 लाख (55 प्रतिशत) परिवारों को नल के माध्यम से जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है.

By PRADEEP JAISWAL | May 12, 2025 7:34 PM
an image

रांची (प्रमुख संवाददाता). झारखंड में जल जीवन मिशन के तहत राज्य सरकार ने 97,929 सौर ऊर्जा आधारित एकल गांव योजनाएं (सिंगल विलेज स्कीम) शुरू की है, जिससे 62.55 लाख ग्रामीण परिवारों में से 34.31 लाख (55 प्रतिशत) परिवारों को नल के माध्यम से जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. इसके तहत अब तक 88,281 सोलर पंप लगाये जा चुके हैं, जिनकी कुल क्षमता 99,298 किलोवाट है. इन सौर पंपों के माध्यम से प्रतिदिन औसतन 7,94,390 किलोवाट प्रति घंटा बिजली का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सालाना 29 करोड़ यूनिट बिजली की बचत हो रही है. इसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार को हर साल लगभग 188.47 करोड़ रुपये की आर्थिक बचत हो रही है. राज्य में अब तक सिंगल विलेज स्कीम की 56,261 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं. इन योजनाओं पर 4612.61 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. झारखंड में इस योजना के तहत 29,398 गांवों का चयन किया गया है. इसमें से 4631 गांव के शत-प्रतिशत घरों तक नल से जल पहुंचाने का काम पूरा किया गया है. झारखंड में फिलहाल जल जीवन मिशन योजना की प्रगति काफी धीमी चल रही है. पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग दो घरों तक ही शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया है. चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल माह में लगभग छह हजार लोगों के घर में पानी पहुंचाया गया. हालांकि सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में 12 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version