रांची (प्रमुख संवाददाता). झारखंड में जल जीवन मिशन के तहत राज्य सरकार ने 97,929 सौर ऊर्जा आधारित एकल गांव योजनाएं (सिंगल विलेज स्कीम) शुरू की है, जिससे 62.55 लाख ग्रामीण परिवारों में से 34.31 लाख (55 प्रतिशत) परिवारों को नल के माध्यम से जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है. इसके तहत अब तक 88,281 सोलर पंप लगाये जा चुके हैं, जिनकी कुल क्षमता 99,298 किलोवाट है. इन सौर पंपों के माध्यम से प्रतिदिन औसतन 7,94,390 किलोवाट प्रति घंटा बिजली का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सालाना 29 करोड़ यूनिट बिजली की बचत हो रही है. इसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार को हर साल लगभग 188.47 करोड़ रुपये की आर्थिक बचत हो रही है. राज्य में अब तक सिंगल विलेज स्कीम की 56,261 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं. इन योजनाओं पर 4612.61 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. झारखंड में इस योजना के तहत 29,398 गांवों का चयन किया गया है. इसमें से 4631 गांव के शत-प्रतिशत घरों तक नल से जल पहुंचाने का काम पूरा किया गया है. झारखंड में फिलहाल जल जीवन मिशन योजना की प्रगति काफी धीमी चल रही है. पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग दो घरों तक ही शुद्ध पेयजल पहुंचाया गया है. चालू वित्तीय वर्ष के अप्रैल माह में लगभग छह हजार लोगों के घर में पानी पहुंचाया गया. हालांकि सरकार ने इस वित्तीय वर्ष में 12 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है.
संबंधित खबर
और खबरें