Jharkhand News: झारखंड में 2.91 लाख अबुआ आवास को मिली स्वीकृति, आचार संहिता खत्म होने के बाद शुरू होगी प्रक्रिया
Jharkhand News : झारखंड की ग्रामीण विकास विभाग ने अबुआ आवास के तहत 2.91 लाख आवासों को परमिशन दे दी है. आचार संहिता समाप्त होने के बाद निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
By Kunal Kishore | November 22, 2024 12:19 PM
Jharkhand News : ग्रामीण विकास विभाग ने अबुआ आवास योजना के दूसरे चरण में 2.91 लाख आवास को स्वीकृति दी है. दूसरे चरण में 4.5 लाख लाभुकों को आवास देना है. आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद शेष 1.59 लाख आवास योजना की स्वीकृति दी जायेगी. इसके बाद इसके निर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया की जाएगी.
पहले चरण में दो लाख आवास बनाना तय किया गया
अब तक पहले चरण के तहत 1.99 लाख आवास योजना को स्वीकृति दी गयी है. पहले चरण में दो लाख आवास देना तय किया गया था. इस तरह राज्य के मद से अब तक 4.90 लाख आवासों को स्वीकृति दे दी गयी है. पहले चरण के सभी आवासों पर काम जारी है. अब दूसरे चरण के आवासों पर काम होगा.
बालू की कमी से प्रभावित होगा काम
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस बार 1.13 लाख आवास झारखंड को दिये गये हैं. अबुआ आवास व पीएम आवास योजना को मिला कर एक साथ करीब चार लाख आवासों पर काम शुरू होगा. वहीं, पहले से 1.99 लाख आवासों पर काम जारी है. यानी करीब छह लाख आवासों पर काम जारी रहेगा. इधर, बालू की कमी पूरे राज्य में है. इसका असर आवासों के निर्माण पर पड़ रहा है. अब एक साथ इतने आवासों के लिए बालू की उपलब्धता नहीं होने से काम प्रभावित होगा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।