
रांची. सड़कों पर गलत कट हादसों का कारण बन रहे हैं. रोड कट रास्ते की जरूरत के हिसाब से नहीं, बल्कि प्रभुत्व के हिसाब से बनाए जा रहे हैं. कई जगहों पर बेवजह कट बना दिये गये हैं. यही वजह है कि लोग डिवाइडर की गलत कटिंग से वाहन निकालने की कोशिश करते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. ताजा मामला शनिवार की रात का है. आइएमए भवन के पास एक स्कूटी सवार कट से मुड़ रहा था. इसी दौरान थार जीप ने स्कूटी में धक्का मार दिया. हादसे में स्कूटी सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी थी.