Ranchi News : आसनसोल-आद्रा व झारग्राम-धनबाद ट्रेन रहेगी रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द, कई को बदले मार्ग और कुछ को कम दूरी तक चलाने का फैसला किया है.

By RAJIV KUMAR | May 30, 2025 12:23 AM
an image

रांची/जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द, कई को बदले मार्ग और कुछ को कम दूरी तक चलाने का फैसला किया है. संबंधित ट्रेनों की सूची जारी कर दी गयी है. आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू (68046-68045) दो से आठ जून तक रद्द रहेगी. झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू (18019-18020) दो और चार जून को रद्द रहेगी. पटना जंक्शन से चेरलापल्ली (03253) ट्रेन 16 और 18 जून को रद्द रहेगी. चेरलापल्ली-पटना (07255) 18 जून को रद्द रहेगी. चेरलापल्ली-पटना (07256) 20 जून को रद्द रहेगी.

कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित

वहीं, रेलवे ने टाटा आसनसोल बड़ाभूम मेमू पैसेंजर (68056-68060) को तीन, चार, सात व आठ जून को आद्रा तक ही चलाने का फैसला किया है. भोजुडीह-चंद्रपुरा-भोजुडीह मेमू पैसेंजर (68079- 68080) छह और आठ जून को महुदा रेलवे स्टेशन तक ही चलेगी. वहीं, पुरी-आनंद बिहार (12875) 30 मई को परिवर्तित मार्ग अमेठी, गौरीगंज व रायबरेली होकर चलेगी. टाटा-हटिया एक्सप्रेस (18601) आठ जून को चांडिल, पारसनाथ-कोटशिला से मुरी होकर चलेगी.

खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस री-शिड्यूल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version