यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल रद्द रहेगी आसनसोल-रांची मेमू समेत कई ट्रेनें, कुछ के बदले रूट

Train Cancelled : रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी और महत्वपूर्ण खबर है. दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य के लिए ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कल 13 जून को कई ट्रेनें प्रभावित रहेगी. इस दौरान कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जबकि कई ट्रेनें रद्द रहेगी. असुविधा से बचने के लिए घर से निकलने से पूर्व अपने ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें.

By Dipali Kumari | June 12, 2025 8:37 AM
an image

Train Cancelled : दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य के तहत लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण कल 13 जून को ट्रेन संख्या 63598/63597 आसनसोल-रांची आसनसोल मेमू व ट्रेन संख्या 68041/68042 आद्रा-बरकाकाना आद्रा मेमू रद्द रहेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस का 13 जून को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन व आंशिक प्रारंभ होगा. यह ट्रेन आद्रा रांची-आद्रा के बीच रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस का 13 को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन और आंशिक आरंभ होगा. वहीं, ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 13 जून को परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मुरी होकर चलेगी.

रांची के लिए यात्रियों को मिलेंगी अधिक ट्रेनें

दक्षिण पूर्व रेलवे के सदस्य अरुण जोशी ने कहा कि कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा होने से कोडरमा, हजारीबाग और रामगढ़ जिलों के यात्रियों को आने वाले दिनों में रांची के लिए अधिक से अधिक यात्री गाड़ियां मिलेंगी, जिससे उन्हें काफी सुविधा होगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

3 ट्रेनों में बढ़ाया जायेगा स्लीपर कोच

यत्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए ट्रेन संख्या 18603 रांची-गोडा एक्सप्रेस में आज गुरुवार को द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. वहीं ट्रेन संख्या 18611 चेन्नई-वाराणसी एक्सप्रेस में भी द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. ट्रेन संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस में भी द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Ka Mausam: 20 जिलों के लिए मौसम केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें झारखंड में कैसा रहेगा आज का मौसम

आज 12 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें भाव

डीजे संचालकों को 24 जून तक रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य, वरना होगी कार्रवाई, जानिए पूरी प्रक्रिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version