रांची: अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय है. चारों तरफ श्रीराम के जयघोष गूंज रहे हैं. इसी कड़ी में युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल, रांची) के बैनर तले रांची के पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार से रविवार को भव्य श्रीराम यात्रा निकाली गयी. युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी की जा रही थी. श्रीराम यात्रा के दौरान भगवान श्रीराम के जयघोष से पूरी रांची गुंजायमान हो गयी. छोटे-छोटे बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में भगवान के स्वरूप में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रामभक्तों का उत्साह देखते बन रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें