Azadi ka Amrit Mahotsav : JAC अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो बोले, शिक्षा से ही झारखंड का होगा विकास

Azadi ka Amrit Mahotsav: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि शिक्षा में झारखंड पिछड़ा प्रदेश के रूप में जाना जाता है. सरकार यहां के लोगों के अनुरूप शिक्षा देने में विफल रही है. वह बुंडू स्थित पंच परगना किसान कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 6:50 AM
feature

Azadi ka Amrit Mahotsav: झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि शिक्षा में झारखंड पिछड़ा प्रदेश के रूप में जाना जाता है. सरकार यहां के लोगों के अनुरूप शिक्षा देने में विफल रही है. वह शुक्रवार को रांची जिले के बुंडू स्थित पंच परगना किसान कॉलेज में एनसीसी और हिंदी विभाग के तत्वावधान में शहीदों के सम्मान में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 63% खनिज संपदा से भरा झारखंड शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है. गांव और सुदूर देहात के छात्रों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है. शिक्षा के विकास से ही राज्य समाज समृद्ध होगा.

छात्र जीवन बहुत ही अनमोल

विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीएम राजेश कुमार साव ने कहा कि छात्र जीवन बहुत ही अनमोल है. इसलिए छात्रों को अपने भविष्य के प्रति सचेत रहना चाहिए. छात्र जीवन में असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों से दूर रहकर शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए. सरकार क्षेत्रीय एवं स्थानीय भाषा के विकास एवं रोजगार में लगातार प्रयास कर रही है, जिसका छात्रों को लाभ उठाना चाहिए. एनसीसी के प्रभारी डॉ राधारमण साहू ने कहा कि शहीदों के सम्मान से ही हमारा देश दुनिया में आगे बढ़ेगा. झारखंड भाषा संस्कृति हमारी शान है. भाषा संस्कृति के विकास से ही राज्य और देश की समृद्धि होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने किया. इस कार्यक्रम के अंत में डॉ आदित्य कुमार महतो और प्रोफेसर कुलेश्वर महतो के द्वारा कुरमाली भाषा में लिखित एक पुस्तक का भी विमोचन किया.

Also Read: Deoghar Airport: बारिश में Low Visibility से विमानों की उड़ान में परेशानी, DC ने अफसरों को दिए ये निर्देश

सांस्कृतिक कार्यक्रम से जीता दिल

इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का दिल जीता. इस मौके पर प्रोफ़ेसर महेश कुमार, डॉ चक्रधर महतो, डॉ भूतनाथ प्रमाणिक, डॉ वंदना कुमारी, गंगा गुप्ता, डॉ सुधांशु कुमार, भूतनाथ प्रमाणिक, प्रोफेसर अमरेश कुमार, सुभाष दास गोस्वामी, डॉ सुभाष मुंडा, विधु भूषण शुक्ला, हरिनारायण, प्रोफेसर हरेंद्र कुमार, प्रोफेसर आर कुमार, एनसीसी के अधिकारी समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: झारखंड CM हेमंत सोरेन माइनिंग लीज केस: Supreme Court में बोले कपिल सिब्बल, High Court के फैसले पर लगे रोक

रिपोर्ट : आनंद राम महतो, बुंडू, रांची

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version