देवघर : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा के बाद हुए हंगामे में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा उर्फ मंटू समेत करीब दो दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध बाबा मंदिर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज होते ही मामले की जांच शुरू हो गयी है. हंगामे के दौरान दंडाधिकारी के तौर पर मौजूद जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कमलेश कुमार, श्रम अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह और जिला उद्यान पदाधिकारी यश राज की लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. दर्ज प्राथमिकी में निर्मल झा सहित सभी अज्ञात के खिलाफ सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने, नाजायज मजमा बनाकर धक्का-मुक्की कर सुरक्षा घेरा तोड़ने, पुलिस-प्रशासन को गाली-गलौज करने, भीड़ को उकसाने और विधि-व्यवस्था को भंग करने का आरोप लगाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें