छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी ने झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को बनाया स्टार प्रचारक
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया गया है.
By Mithilesh Jha | October 21, 2023 5:34 PM
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग सात नवंबर को होगी. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी शामिल किया गया है. झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री और वर्तमान में झारखंड प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी स्टार प्रचारक का दर्जा मिला है. छत्तीसगढ़ बीजेपी की ओर से यह जानकारी दी गई है. बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय की ओर से स्टार प्रचारकों की लिस्ट भारत निर्वाचन आयोग को भी सौंप दी गई है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के कार्यालय से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि स्टार प्रचारकों की यह लिस्ट प्रथम चरण के चुनाव के लिए है. अगर दूसरे चरण के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से कोई नई लिस्ट जारी नहीं होती है, तो यही लिस्ट द्वितीय चरण के चुनाव के लिए भी मान्य होगा.
5 राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों समेत 40 स्टार प्रचारक
छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की जो सूची चुनाव आयोग को सौंपी है, उसमें झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ भोजपुरी फिल्म के स्टार रवि किशन और मनोज तिवारी के भी नाम शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी इस लिस्ट में हैं. सीनियर आदिवासी लीडर लता उसेंडी को भी अपना स्टार प्रचारक बनाया है. केंद्रीय मंत्रियों में अनुराग सिंह ठाकुर, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसे नेता हैं, जो छत्तीसगढ़ में बीजेपी के स्टार प्रचारक होंगे.