Babulal Marandi: बाबूलाल मरांडी ने जल संकट पर सरकार को घेरा, सीएम हेमंत सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप

Babulal Marandi: झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची में जल संकट को लेकर राज्य सरकार को घेरा है. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं. बाबूलाल मरांडी ने रांची डीसी को सिल्ली इलाके में हो रही पानी की किल्लत पर संज्ञान लेने को कहा है.

By Rupali Das | May 24, 2025 1:17 PM
an image

Babulal Marandi: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राजधानी में जल संकट की परेशानी को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कमीशन लेने का भी आरोप लगाया है. बाबूलाल मरांडी ने सिल्ली इलाके की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा करते हुए रांची डीसी से मामले पर संज्ञान लेने को कहा है. भाजपा नेता ने कहा कि रांची जिले के सिल्ली में जल संकट की स्थिति बेहद चिंताजनक और शर्मनाक है.

सीएम हेमंत सोरेन पर ये आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने जल संकट को लकर सीएम हेमंत सोरेन पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड में हर घर तक जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार को हजारों करोड़ रुपये प्रदान किए, लेकिन इस राशि का बड़ा हिस्सा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर द्वारा कमीशन के रूप में हड़प लिया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची डीसी जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें

भाजपा नेता ने आगे कहा कि जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है, जबकि भ्रष्टाचारियों की आत्मा काले धन से तृप्त हो रही है. उन्होंने रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री से कहा है कि मामले पर संज्ञान लेकर सिल्ली प्रखंड सहित पूरे जिले में जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें.

कई इलाकों में है पानी की कमी

बता दें कि राजधानी रांची के कई इलाके पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. कई मुहल्ले में लोगों को दूर-दूर से जाकर पीने का पानी लाना पड़ता है. इसे लेकर नगर निगम से भी लगातार शिकायत की जा रही है. कई जगहों पर पाइपलाइन से पानी सप्लाई करने की व्यवस्था भी नहीं है. रांची के कुछ इलाकों में नगर निगम द्वारा पानी का टैंकर भेजकर पानी की समस्या से राहत पहुंचायी जा रही है.

इसे भी पढ़ें

Basukinath Temple: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो वायरल होने पर बासुकीनाथ मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, आखिर क्या है वजह

Naxal News: लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 15 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा समेत 2 मारे गए

Jharkhand Liquor Scam: IAS विनय चौबे की मेडिकल रिपोर्ट सामने आयी, किडनी फंक्शन में गड़बड़ी से जूझ रहे हैं अधिकारी

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, झारखंड की इस अदालत ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version